लोनी में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती ने छत से कूदकर की आत्महत्या

गाज़ियाबाद जिले के लोनी में टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सी होम्स सोसायटी में रविवार सुबह एक युवती ने 11वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस पक शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।

मूलरूप से बिहार की रहने वाली 25 वर्षीय युवती यहां बहन व जीजा के साथ रहती थी। रविवार सुबह करीब साढे़ आठ बजे वह 11वीं मंजिल में बालकनी में खड़ी थीं। अचानक उसने वहां से कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के स्वजनों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वर्ष 2018 से उसका दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल से इलाज चल रहा था। टीला मोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रण सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में युवती द्वारा कूद कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version