गाज़ियाबाद – कोरोनावायरस के चलते 31 मार्च तक बंद रहेगा दुद्धेश्वरनाथ मंदिर

कोरोना वायरस के चलते 21 मार्च से दस दिनों तक भक्तों के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर बंद रहेगा। इस दौरान मंदिर में रोजाना की तरह आरती,भोग एवं भोले का श्रृंगार भक्तों द्वारा किया जाएगा। मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयास और मंदिरों में काफी संख्या में एक साथ एकत्र होने की आशंका को देखते हुए दूधेश्वर नाथ मंदिर 21 मार्च से 31 मार्च के बीच बंद रहेगा। इस दौरान भगवान दूधेश्वर का नित्य पूजन, अभिषेक, श्रृंगार ,आरती, भोग प्रसाद, सभी नित्य प्रति कार्य होगा। मंदिर समिति सभी देशवासियों व भक्तों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता है। ऐतियात के तौर पर भक्तों के लिये दर्शन 10 दिनो का बन्द रहेगा।

नारायण गिरी ने कहा कि मंदिर समिति भगवान से शीघ्र इस संक्रमण को समाप्त करके सभी को यथावत सुखमय जीवन की कामना करता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में भक्तों से मंदिर समिति ने सुझाव भी मांगे है। यह सुझाव मंदिर समिति को 21 मार्च से पहले मिलना चाहिए।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version