महाराष्ट्र कैबिनेट ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (#IPL2020) के मैचों के लिए मंजूरी दे दी है, लेकिन बिना दर्शकों के। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि मुंबई में आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के होंगे। यह प्रपोजल पर बुधवार को स्टेट कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हुई। उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इसको लेकर विधानसभा में बयान जारी करेगी। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5 मामलों की मंगलवार को पुष्टि हुई है, जिसके बाद सरकार ने आईपीएल को लेकर चर्चा की। महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ”हम कोरोनो वायरस के मद्देनजर सभी तरह की सावधानियां बरतना चाहते हैं। हमने फैसला किया है कि राज्य में अब से कभी भी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही हमारी लोगों से अपील है कि वह भी किसी भीड़ वाली जगह पर एकत्रित होने से बचें। कैबिनेट मीटिंग में आईपीएल पर चर्चा हुई और साथ ही फैसला लिया गया कि आईपीएल टूर्नामेंट को तभी इजाजत मिलेगी, जब दर्शकों को टिकट नहीं बेची जाएंगी।”
एक अन्य मंत्री ने कहा, ”राज्य को बताया गया था कि बीसीसीआई को इसमें कोई परेशानी नहीं है अगर आईपीएल मैचों ती टिकट ना बेची जाएं तो। आईपीएल की कमाई ज्यादातर दूसरे सोर्स जैसे टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट, वेबसाइट और विज्ञापन के जरिए होती है, जो इस साल मदद करेंगी। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बारे में स्टेट कैबिनटे को जानकारी दी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।”
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयान में कहा था कि देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन बाद में किया जाएगा। टोपे ने कहा था, “जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। ऐसे (आईपीएल) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है। इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए।”
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसम्भव कदम उठाए जाएंगे। गांगुली ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad