गाज़ियाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में मुतवल्लियों ने रसूखदार लोगों के साथ मिलकर अरबों रुपये की वक्फ की 549 भूखंडों को बेच दिया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एक भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की तो वह उनकी जान का दुश्मन बन बैठा। आरोपित ने दफ्तर में घुसकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के डर से अधिकारी ने सोमवार को डीएम से इन संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने से इन्कार कर दिया है। इससे संपत्तियों के कब्जामुक्त होने पर ग्रहण लग गया है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
जनपद में अलग-अलग स्थानों पर शिया व सुन्नी समुदाय की वक्फ की 718 संपत्तियां हैं। दिल्ली से सटे इलाकों में इन संपत्तियों की ज्यादा कीमत है। यूपी शिया व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने संपत्तियों की हिफाजत के लिए मुतवल्ली नियुक्त किए हैं। इसके बावजूद जनपद में 718 में से 549 संपत्तियों पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया या कब्जा कर उसे बेच दिया है। इन संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने के लिए शासन से आदेश हुए थे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा. अमृता सिंह ने कार्रवाई शुरू की तो माफिया में हड़कंप मच गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि रमतेराम रोड, बजरिया और घंटाघर इलाके में वक्फ की अरबों रुपये की संपत्ति है। मुतवल्ली के पद से हटाए जाने बाद रमते रोड निवासी सलीम ने खुद को मुतवल्ली बताकर फर्जी तरीके से वक्फ की अरबों रुपये की संपत्ति बेच दी। आरोपित ने पिछले साल वक्फ के दो भूखंडों को का पट्टा कर दिया। उन्होंने आरोपित के खिलाफ एसएसीपी को एफआइआर दर्ज कराने को पत्र लिखा था। इससे नाराज होकर आरोपित ने उनके दफ्तर में घुसकर धमकी दी।
डॉ. अमृता सिंह ने बताया कि आरोपित ने दफ्तर में आकर कहा कि आप क्यों बेकार के कामों में ध्यान दे रही हैं। आप बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। आपके पास सुरक्षा भी नहीं हैं। बिना सुरक्षा के अकेली आती-जाती हैं। जाते-जाते आरोपित ने कहा कि अपना ख्याल रखना, कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि आरोपित के रसूखदार होने के कारण एक हफ्ते बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं हुई है। आज डीएम से मिलकर मैंने सुरक्षा मिलने पर ही भूमि को कब्जा मुक्त कराने की बात रखी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad