दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं बीजेपी (BJP) दूसरे नंबर पर चल रही है। जबकि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा है। इस बीच कुछ इलाकों में तकनीकी खामी के चलते कुछ स्थानों पर काउंटिंग रुक गई है जिसमें शकूर बस्ती, मॉडल टाउन और आदर्श नगर की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
बता दें कि मॉडल टाउन से जहां बीजेपी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा हैं, तो वहीं आप ने साल 2015 में चुनाव जीतने वाले अखिलेशपति त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बताया जा रहा है कि देवली और अंबेडकरनगर के काउंटिंग सेंटर पर समाचार लिखे जाने तक मतगणना शुरू ही नहीं हुई थी। वहीं मंगोलपुरी में पोस्टल बैलट की मतगणना ही पूरी नहीं हुई है।
खबर लिखे जाने तक आप 43 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं बीजेपी 16 सीटों पर और 1 सीट पर कांग्रेस आगे है। बताया गया कि मटियामहल से भी अब तक कोई रुझान नहीं आया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad