भोपाल में आयोजित हुई 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के 11 होनहार खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुभम बालियान ने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर में एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल सीनियर मैन में भाग लिया। हर्षित चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर और 25 मीटर रैपिड फायर में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में भाग लिया।
दक्ष चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मैन 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में भाग लिया। निखिल चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में भाग लिया। मनीष चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में भाग लिया। पोसिका ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वूमेन में भाग लिया तथा रणवीर चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में भाग लिया। राघव मित्तल ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में भाग लिया। अंजली चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमेन में भाग लिया। मंथन चौहान ने 10 मीटर एयर राइफल जुनियर में भाग लिया तथा वैभव चौधरी ने 10 मीटर एयर राइफल यूथ मैंन में भाग लिया।
शुभम बालियान ने 10 मीटर में 560/600 का स्कोर और 50 मीटर में 517 का स्कोर बनाकर इण्डिया टीम के सलैकसन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया । हर्षित चौधरी ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल 10 मीटर एयर पिस्टल में नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। दक्ष चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल की सब यूथ मैन और जूनियर मैन और यूथ मैन में 552/600 का स्कोर बनाकर इंडिया टीम सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया।
निखिल चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में 520/600 का स्कोर बनाकर नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। मनीष चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में 521/600 का स्कोर बनाकर नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। पोसिका ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वूमेन में 549/600 का स्कोर बनाकर इंडिया टीम के सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। रणवीर चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन में 513/600 का इसको बनाकर 7 पॉइंट से नेशनल में क्वालीफाई होने से चूक गए। राघव मित्तल ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में 545/600 का स्कोर बनाकर नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया।
अंजली चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ वूमेन में 532/600 का स्कोर बनाकर इंडिया टीम के सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। मंथन चौहान ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मैन में 595/600 का स्कोर बनाकर नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। वैभव चौधरी ने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ मैन में 585/600 का स्कोर बनाकर नेशनल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया।
एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत कर भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनाधी शुकुल और भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ शुकुल ने बधाई दी और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एकलव्य शूटिंग एकेडमी के कोच रहीश मलिक ने बताया जिन खिलाड़ियों ने इंडिया टीम के सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है वो सभी खिलाड़ी फरवरी माह में होने वाली ट्रायल के लिए कड़ी मेहनत से अभ्यास में लगे हुए हैं। ट्रायल में जो भी खिलाड़ी टाप 3 रैंक में रहेगा उस खिलाड़ी को इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए सलेक्शन दिया जाएगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad