₹12 लाख के लिए बिक गया डीएसपी दविंदर सिंह, कर रहा था आतंकवादियों की मदद

शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ पकड़े गए पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों और दविंदर सिंह के बीच 12 लाख की डील हुई थी। कश्मीर के कुलगाम में गिरफ्तार किए गए दविंदर सिंह से इन दिनों पूछताछ चल रही है। इससे पहले ये भी कहा गया था कि इस पुलिस ऑफिसर का संसद हमले में फांसी पर चढ़ाए गए आतंकी अफजल गुरू से भी कनेक्शन था।

दैनिक जागरण ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कार में सवार आतंकियों के साथ DSP ने 12 लाख रुपये की डील की थी। इसके बदले वो उन आतंकियों को सुरक्षित चंडीगढ़ पहुंचाने वाला था। ये भी कहा जा रहा है कि इस डील को पूरा करने के लिए दविंदर सिंह ने ऑफिस से चार दिनों की छुट्टी भी ली थी। इतना ही नहीं अखबार ने ये भी दावा किया है कि कुख्यात आतंकियों के लिए हथियारों की डील करवाने का जिम्मा भी DSP के पास ही था।

कहा जा रहा है कि दविंदर सिंह के तार संसद हमले के दोषी अफजल गुरू से भी जुड़े थे। सूत्रों के मुताबिक साल 2004 में अफजल गुरू ने अपने वकील सुशील कुमार को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें दावा किया गया था कि दविंदर ने उन्हें मोहम्मद नाम के एक शख्स को दिल्ली में किराए पर घर और कार खरीद कर देने को कहा था। मोहम्मद भी संसद पर हमले में शामिल था। जबकि अफजल गुरू को 9 फरवरी 2013 को फांसी दे दी गई थी।

DSP दविंदर सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे। इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में इंस्पेक्टर रहे हैं। सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें DSP बनाया गया था। पिछले साल उन्हें 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल भी मिला था।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version