मानवीय भूल से गिराया था यूक्रेन का विमान, ईरानी सेना ने मानी गलती

बुधवार की सुबह हुए तेहरान एयरपोर्ट पर यूक्रेन के विमान हादसे की जिम्मेदारी ईरान ने ले ली है। ईरान के सरकारी चैनल के मुताबिक ईरान सेना ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि धोखे से उसने यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। इस विमान हादसे में विमान में सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा, एक बुरा दिन। सशस्त्र बलों की ओर से की गई आंतरिक जांच में पता चला है कि अमेरिका पर हमले के दौरान मानवीय गलती के चलते ये हादसा हो गया, हमें गहरा अफसोस है। हम उन परिवार के सदस्यों से माफी मांगते है जो इस गलती का शिकार हुए हैं।

इस हादसे को लेकर एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया था, जिसमें अमेरिकी के दो मीडिया ग्रुप ‘सीएनएन’ और ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ईरान से नारिमन गारिब नाम के शख्स ने एक वीडियो भेजा था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि आसमान में रोशनी नजर आ रही है और फिर अचानक इसमें विस्फोट होता है। इस वीडियो में एक बिल्डिंग भी दिखती है। ये बिल्डिंग तेहरान के पारंद इलाके में है। दावा किया जा रहा है कि ईरान ने गलती से इस विमान पर निशाना साध दिया।

कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी दावा किया था कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के विमान पर हमला किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि इस बात के सुबूत हैं कि ईरानी मिसाइल ने यूक्रेन के यात्री विमान को गलती से मार गिराया था। न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यूक्रेन के एक मंत्री ने ईरान में यूक्रेन विमान हादसे की जांच में संयुक्त राष्ट्र से बिना शर्त समर्थन मांगा है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version