मंदी की खबरों को गलत सिद्ध किया गाज़ियाबाद ने, कारों की हुई रेकॉर्ड तोड़ बिक्री

गाज़ियाबाद जिले के निवासियों ने ऑटोमोबाइल की बिक्री ने सुस्त बाजार के दावों की बखिया उधेड़ दी। आरटीओ विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्ष 2018 के मुकाबले साल 2019 में दुपहिया वाहनों के मुकाबले चौपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है। साल 2019 में यात्री एवं माल वाहनों में भी वृद्धि दर्ज की गई।

मार्केट में साल 2019 के दौरान सुस्ती का शोर मचता रहा, लेकिन ऑटोमोबाइल की बात करें तो बाजार के लिए यह खबर वाकई सुखद है। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2018 में जहां 66418 बाइकों की बिक्री दर्ज की गई थी। वहीं, साल 2019 में यह आंकड़ा 61659 रहा, जो 4759 कम है। वहीं, कारों की बात करें तो साल 2018 में जहां 21273 की बिक्री एक जनवरी से 31 दिसंबर 2019 तक 22034 की बिक्री दर्ज की गई है, जो 761 अधिक दर्ज की गई है। इसके अलावा यात्री वाहनों की बात करें तो साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2018 तक 4061 के मुकाबले दिसंबर 2019 तक 4231 वाहनों की बिक्री हुई। यही हाल माल वाहनों का रहा, जो साल 2018 में 3996 के मुकाबले 2019 में 4038 दर्ज की गई। इससे बाजार में सुस्ती का दम भरने वाले जुमलों की हवा भी निकलती दिखाई दी।

वाहनों की बिक्री बढ़ने के साथ ही जिले की सड़कों पर साल 2019 में 91 हजार 962 वाहनों का बोझ भी बढ़ा है। वाहनों की बात करें तो 61,659 बाइक, 22,034 कार, 4231 यात्री वाहन व 4038 माल वाहन शामिल हैं। इनमें कुल वाहनों में अधिकांश पेट्रोल इसके बाद डीजल व तीसरे नंबर पर सीएनजी के वाहन शामिल हैं।

हम बात अगर साल 2018 की बात करें तो बाइक, कार, यात्री एवं माल वाहनों की कुल 95 हजार 748 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें सर्वाधिक बिक्री बाइकों की थी। इन वाहनों से पंजीकरण शुल्क के रूप में दो अरब 15 करोड़ 67 लाख 14 हजार रुपये की धनराशि अर्जित हुई थी। जबकि साल 2019 में कुल बिके वाहनों के पंजीकरण शुल्क के तौर पर दो अरब 29 करोड़ 60 लाख 79 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जो 13 करोड़ 93 लाख 50 हजार अधिक है। गत वर्ष 2019 में लोगों ने वाहन खरीद को लेकर काफी उत्साह दिखाया है। वाहनों की खरीद-फरोख्त की बात करें तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में कहीं कोई बाजार में सुस्ती का असर देखने को नहीं मिला। इस बार बाइक के मुकाबले कार खरीदने वालों ने विगत 2018 के मुकाबले 2019 में ज्यादा बिक्री देखने को मिली है। इसके अलावा माल व यात्री वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है। पंजीकरण शुल्क में भी धनराशि अधिक अर्जित हुई है।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version