यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने रविवार को एक निशुल्क विशाल नाक कान गला जांच शिविर लगाया। इस शिविर में 150 से भी ज्यादा मरीजों ने अपनी जांच कराई। शिविर में ऐसे मरीज जो समय के अभाव एवं संसाधनों के अभाव में अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते अथवा बीमारियों की उपेक्षा करते रहते हैं ऐसे मरीज सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए।
इस शिविर का उद्घाटन यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने किया। अस्पताल के वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। बढ़ते प्रदूषण की वजह से ज्यादातर मरीजों में नाक कान गले की एलर्जी, गले का इन्फेक्शन, कानों में खुजली, नाक से पानी आना आदि के मरीज ज्यादा पाए गए। जिन मरीजों को कान की सुनाई की जांच एवं अन्य जांचें लिखी गई थी उन पर 25% की छूट भी दी गई।
शिविर में आए मरीजों ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि अस्पताल का यह कदम सराहनीय है। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुनील डागर ने बताया अगले रविवार 29 दिसंबर को एक विशाल निशुल्क फेफड़ा रोग जांच शिविर लगाया जाएगा जिस में बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से फेफड़ों पर पड़ रहे प्रभाव को देखने के लिए फेफड़ों की कंप्यूटर द्वारा निशुल्क स्पायरोमेट्री जांच की जाएगी। कैंप का संचालन गौरव पांडेय, प्रतीम गून, रोहित चौधरी, संजीव वर्मा, अंकित, नीलू ने किया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad