भाजपा विधायक का विधानसभा में छलका दर्द, कहा अधिकारी कमीशन को मानते हैं जन्मसिद्ध अधिकार

लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आज कहा कि अधिकारी खुल कर कमीशन ले रहे है। अधिकारियों ने कमीशन (रिश्वत) को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ ल्या है। उन्होंने कहा कि एक या दो प्रतिशत ही ईमानदारी दिखा रहे है।

नन्द किशोर गुर्जर ने कहा कि सभी अधिकारियों की पत्नियों द्वारा चलाई जा रही एनजीओ की जांच करवा लें, सारा सच सामने आ जायेगा। सरकार चाहे तो मेरी सम्पति की जांच भी करवा लें। जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता हूँ, तो मेरे ऊपर मुकदमा लाद दिया जाता है। भाजपा विधायक ने कहा कि कमीशन का विरोध करने पर अधिकारी कहते हैं कि पिछली सरकारों में 18% लेते थे अब तो 4% लेते हैं।

मुख्यमंत्री के जीरो प्रतिशत टॉलरेंस का सपना कैसे सच होगा। कल की घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार की घटनाओं से काफी व्यथित हूँ। मुख्यमंत्री से माफी मांगने के सवाल पर बीजेपी विधायक उनका कहना है कि वह सन्त हैं माफी क्या मैं उनके पैर भी पकड़ सकता हूँ।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version