गाज़ियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ बंसल को ज़ोमेटो से खाना मंगाना बहुत भारी पद गया। सिद्दार्थ के पिता सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और मां निजी अस्पताल में डॉक्टर। सिद्धार्थ खुद इंजीनियरिंग के पहले वर्ष का छात्र है।
सोमवार शाम सिद्धार्थ ऑनलाइन फूड ऐप जोमैटो से काठी रोल और रुमाली रोटी मंगवा रहा था। इसके लिए उसने 142 रुपए एडवांस दे दिए थे। जब काफी देर तक खाना नहीं आया तो उसने एप के जरिए इसकी जानकारी मांगी। वहां से जानकारी मिली कि खाना डिलीवर किया गया था, लेकिन उसने लेने से मना कर दिया।
सिद्धार्थ ये सुन के चौंक गया और उसने कस्टमर केयर को फोन मिलाया। फोन न मिलने पर लगातार कोशिश जारी थी। इसी दौरान उसके पास जोमैटो के नाम से एक फोन आया और उन्होंने बताया कि वह ऐप के कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और उनको पैसे वापस करने हैं। इसके लिए सिद्धार्थ से उसके ऑनलाइन पेमेंट वाली लिंक मांगी गई जो उसने दे दिया।
इसके कुछ देर बाद सिद्धार्थ के फोन में मेसेज आया कि उसके बैंक अकाउंट से 91 हजार 196 रुपए निकाल लिए गए हैं। इस रकम को निकालने के लिए कुल सात बार ट्रांजेक्शन किए गए। जब तक उसने फोन पर आए मेसेज को देखा, तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
सिद्धार्थ की मां डॉ. रूबी बंसल ने कहा कि सिद्धार्थ यह सब देख हैरान रह गया और उसने तुरंत अपने बैंक में फोन मिलाया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। मामले की पुलिस रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं डीएसपी राकेश मिश्रा ने कहा कि काठी रोल और एक रुमाली रोटी आज तक किसी को इतनी महंगी नहीं पड़ी होगी। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं हो पा रहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad