6 दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, मजिस्ट्रेटों को दी जिम्मेदारी

गाज़ियाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में विवादित स्थल पर राममंदिर बनाए जाने को लेकर फैसला दिया है। वहीं 6 दिसंबर को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर वर्ष शौर्य दिवस व मुस्लिम पक्ष द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम और आईजी पुलिस जोन आलोक सिंह ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले को पूर्व की तरह जोन व सेक्टर में बांटकर वहां सेक्टर मजिस्टे्रट की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही संवेदनशील क्षेत्र व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले भर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जनपद को दस सुपर जोनल व 16 जोन सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने लगाई है। छह दिसंबर को एक पक्ष द्वारा शौर्य दिवस और दूसरे पक्ष द्वारा काला दिवस मनाए जाने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या पर फैसला आ चुका है। सभी जगह शांति है। एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की कमान एडीएम सिटी एसके सिंह सम्भालेंगे तो वहीं देहात क्षेत्र में एडीएम प्रशासन जितेन्द्र कुमार प्रभारी होंगे। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने सभी मजिस्ट्रेटों को संबंधित चौकी इंचार्ज के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी सूचनाओं पर निगरानी रखी जाएगी।

शहरी क्षेत्र के कोतवाली व विजयनगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट शिवप्रताप शुक्ल, कविनगर व साहिबाबाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र पाल सिंह, लिंक रोड व इंदिरापुरम में डीपीओ विकास चंद, खोड़ा में एसडीएम सदर आदित्य प्रजापति, सिहानी गेट क्षेत्र में एसीएम प्रथम सत्येन्द्र कुमार सिंह, ग्रामीण क्षेत्र में लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी में एसडीएम प्रशांत तिवारी, मसूरी में समाज कल्याण अधिकारी संजय व्यास, मुरादनगर में परियोजना अधिकारी पवन कुमार शर्मा, मोदीनगर, निवाडी में एसडीएम सौम्या पांडेय और भोजपुर में पीडी ग्राम विकास अभिकरण पीएन दीक्षित को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

वहीं कोतवाली क्षेत्र में अधिशासी अभियंता अरुण सक्सेना, विजयनगर में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, कविनगर में नगर निगम के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, साहिबाबाद में अधिशासी अभियंता मानवेन्द्र सिंह, लिंक रोड में चकंबदी अधिकारी संजय दूबे, इंदिरापुरम में सुधीर कुमार, खोड़ा में विश्वेन्द्र सिंह सचिव साहिबाबाद मंडी, सिहानी गेट में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार, लोनी में जीडीए मुख्य अभियंता वीएन सिंह, लोनी बॉर्डर अधिशासी अभियंता भारत भूषण, ट्रोनिका सिटी में जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार, मसूरी में डीपीआरओ एके त्रिपाठी, मुरादनगर में अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, मोदीनगर में अधिशासी अभियंता केबी जैन, निवाड़ी में जिला खनन अधिकारी आरबी सिंह, भोजपुर में अधीक्षण अभियंता नरसिंह प्रसाद को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version