कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर बैठक का आयोजन

गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की बैठक कलेक्टर सभागार में की गई। ज़िला उप श्रम आयुक्त पीके सिंह ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमे 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के व्यक्ति जो ईएसआईसी, पीएफ या अन्य किसी पेंशन योजना में पंजीकृत ना हो, वह इस पेंशन योजना में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इस योजना में उम्र के हिसाब से जितना पैसा प्रतिमाह प्रार्थी के बैंक खाते से कटेगा। उतना ही पैसा केंद्र सरकार प्रतिमाह प्रार्थी के पेंशन खाते में जमा करेगी। 60 वर्ष तक पैसा जमा करने के बाद प्रार्थी को 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन आजीवन मिलेगी यदि पेंशन लेते हुए प्रार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो प्रार्थी की पत्नी या पति को 1500 रूपये आजीवन पेंशन मिलेगी।

पंजीकरण के लिए प्रार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर जाये और अपना पंजीकरण कराये। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सरकार के इस कार्य के प्रति लोगों को जागरूक करके सफल बनाने में पूरा सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, ज़िला समन्वयक अधिकारी सीएससी अभिषेक कुमार, मानवेन्द्र सिंह, वी के मिश्रा, शिव नारायण, रुपाली सिंह व राम आशीष अधिकारी उपस्थित रहे।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version