ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग के तहत 327 लोग पहुंचे हवालात

गाज़ियाबाद। अगर आप खुले में शराब पीते हैं तो आप की खैर नहीं। जिले की पुलिस अभियान चलाकर उन लोगों की धर पकड़ कर रही है, जो खुले में शराब पीते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चलाया जा रहा है।जिसमें जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों, शराब के ठेकों, चार पहिया और दोपहिया वाहनों में बैठकर, सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके और बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार रात जिले में ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग चलाया गया। इस दौरान कुल 327 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक खुले में शराब पीने के बाद लोग अपराध को अंजाम देते हैं। इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के बाद निश्चित रूप से अपराध में भी लगाम लगेगी। उनका कहना है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से रोकना है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version