व्यापारियों ने सीएम से की खाद्य सुरक्षा अधिकारी के विरुद्द कार्रवाई की मांग

गाज़ियाबाद। लोनी के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर क्षेत्र में अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और लोनी विधायक समेत दस के खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की है।

व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुकानदारों को खाद्य सामग्री में मिलावट का आरोप लगाकर डरा धमका कर अवैध उगाही करते हैं। साथ ही लाइसेंस के नाम पर 15 से 20 हजार वसूलते हैं। उन्होंने मांस कारोबारियों से साठगांठ कर मंदिर और स्कूलों के पास दुकानें खुलवा दी हैं। वह स्वयं को गोरखपुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नजदीकी बताकर लोगों को डराते हैं।

लोनी विधायक ने उनसे क्षेत्र में भ्रष्टाचार न फैलाने को कहा था। जिसपर उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, प्रतिनिधि ललित शर्मा, सुमित समेत 12 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। उन्होंने लोनी विधायक के विरुद्ध मुकदमे को निरस्त कराने और खाद सुरक्षा अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version