ज़ब्त की गई शराब नष्ट करने की जगह 25% छूट के साथ बेचेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के एक अधिकारियों ने बताया है कि ज़ब्त की गई शराब नष्ट करने की जगह सरकारी दुकानों पर 25% छूट के साथ बेची जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले ज़ब्त शराब का टेस्ट किया जाएगा और अगर गुणवत्ता सही हुई तो उसे बेचा जाएगा। इस योजना की शुरुआत जनवरी के पहले हफ्ते से हो सकती है।

एक अधिकारी के अनुसार इस आशय के आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। बताया गया कि इस शराब को सरकारी दुकानों पर बेचा जाएगा। इससे सरकार के खजाने में बढ़ोतरी होगी। मिली जानकारी के अनुसार देसी शराब को छोड़कर विदेशी शराब, बीयर, भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब लोग खरीद सकेंगे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version