हेलमेट नहीं पहनने की वजह से काट दिया कार चालक का चालान

गाज़ियाबाद। दो और चार पहिया वाहनों में अक्सर अंतर भूल जाने वाली ट्रैफिक पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला की कार का चालान कर दिया गया। वेबसाइट पर जाकर देखा तो वह भी हैरत में पड़ गईं, क्योंकि चालान हेलमेट न पहनने का था।

राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि निवासी अंकिता सक्सेना के पास बालेनो कार है। मंगलवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके वाहन का चालान हो गया है। मैसेज में ई-चालान की वेबसाइट भी दी हुई थी। उसे खोजने पर देखा तो चालान में उनका नाम व कार का नंबर तो ठीक था, लेकिन चालान हेलमेट न पहने का किया गया था। बिना हेलमेट 500 रुपये का चालान देखकर अंकिता सक्सेना हैरत में पड़ गईं।

एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह का कहना है कि वाहन चालक का फोटो खींचकर ऑनलाइन चालान किया जाता है। दूर से कभी-कभार नंबर स्पष्ट नजर नहीं आता। एक-दो अंक आगे-पीछे होने पर गलत वाहन नंबर का चालान जनरेट हो जाता है। ऐसा चालान ऑनलाइन रद कर दिया जाता है।

 

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version