गाज़ियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की अड़चनों को लेकर मण्डलायुुक्त द्वारा समीक्षा करने के साथ ही बुधवार को अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन गब्र्याल की अगुवाई में आधा दर्जन विभागों के अफसरों ने साइट का सर्वे किया। बताया गया है कि एनएचएआई के अफसरों द्वारा एलाइनमेन्ट को लेकर कुछ आपत्ति दर्ज की है।
प्रोजेक्ट के मुताबिक साइट पर जमीन भी नहीं मिल पा रही है। इसी के चलते अफसरों ने इस प्रोजेक्ट के रुके पड़े चौथे एवं दूसरे चरण से जुड़े क्षेत्रों का सर्वे किया गया। डीएम अजय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर कुशलिया, नाहल, रसूलपुर सिकरोड़ गांव की जमीनों के चिन्हीकरण का कार्य किया गया है। इस दौरान एनएचएआई से अरविन्द चौधरी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम ने पुलिस फोर्स के संग गांव के अलावा खेतों का मुआयना किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad