गाज़ियाबाद। प्रतिबंधित दवाओं को मिलाकर बनाए गए नकली फूड सप्लीमेंट बेचने वाले एक गोदाम को जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सील किया है। विजयनगर क्षेत्र में संचालित इस गोदाम से भारी मात्रा में संदिग्ध फूड सप्लीमेंट बरामद हुआ है। जिसे जाँच के लिए भेजकर गोदाम मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों डीएम ने सभी फूड सप्लीमेंट विक्रेताओं और जिम संचालकों के साथ बैठक कर बिना डॉक्टर के पर्चे के सप्लीमेंट न बेचे जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके जिले में बिना डॉक्टरी सलाह के प्रतिबंधित दवाओं को मिश्रित कर फूड सप्लीमेंट बेचे जा रहे थे। सोमवार को डीएम अजय शंकर पांडेय को मोबाइल पर ‘न्यूट्रीशियन वर्ल्ड’ के नाम से फूड सप्लीमेंट की दुकान और गोदाम पर नकली व स्टेरॉयड युक्त फूड सप्लीमेंट बेचे जाने की शिकायत मिली थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न ब्रांडों के प्रोटीन पाउडर व फूड सप्लीमेंट के नमूने जाँच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वहीँ, नमूनों की जाँच रिपोर्ट आने तक प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया है।
इस कार्रवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम, अभिहित अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुनीश लाल, औषधि निरीक्षक पूरन चंद व अनुरोध कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह, श्रद्धा गुप्ता, महेंद्र यादव व जितेंद्र कुशवाहा आदि शामिल रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad