नई दिल्ली। कोहरे के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ और आगरा रूटों पर चलने वाली दो और ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। पहले 18 ट्रेनें निरस्त की गई थीं, पर अब इनकी संख्या 20 हो गई है। हालांकि, इनमें दो ट्रेनें कानपुर सेंट्रल आने वाली नहीं हैं। रेलवे के हिसाब से फॉग सीजन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस दौरा 22 ट्रेनें सप्ताह में दो या तीन दिन ही चलेंगी।
कानपुर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी चलती रहेंगी
इस बार रेलवे प्रशासन ने कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और स्वर्ण शताब्दी को कोहरे में पूरी तरह से चलाने का फैसला किया है। पिछले सालों में इन ट्रेनों के फेरे कम किए गए थे।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-11106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस, साप्ताहिक-20 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-11105 कोलकाता- झांसी प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस, 22 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक।
-12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-22441 चित्रकूट धामझ्रकानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-22442 कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक।
-12874 आनंद विहार- हटिया झारखंड एक्सप्रेस, 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक।
-22858 आनंद विहार- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक।
-14221 फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-14222 कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-14218 चंडीगढ़-प्रयागघाट ऊंचाहार एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-14217 प्रयाग घाट- चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस, 17 दिसंबर से 2 फरवरी तक।
-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 1 फरवरी तक।
ये रेलगाड़ियां तय दिन ही चलेंगी
-12394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, केवल गुरुवार 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक।
-12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस केवल सोमवार 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक।
-12398 नई दिल्ली- गया महाबोधि एक्सप्रेस, केवल मंगलवार 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक।
-12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस, केवल गुरुवार 19 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच।
-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस, केवल शुक्रवार 20 दिसंबर से 31 ।जनवरी ’ -13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, केवल शुक्रवार 20 दिसंबर से 31 जनवरी।
-12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, केवल बुधवार 18 दिसंबर से 29 जनवरी तक।
-12506 आनंद विहार- कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, केवल शुक्रवार 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
-15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण एक्सप्रेस, केवल गुरुवार 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक।
-15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण एक्सप्रेस शुक्रवार 20 दिसम्बर से 31 जनवरी तक।
-22405- 22406 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस गुरुवार और बुधवार।
-12987 सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही चलेगी।
-11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 16 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच सोमवार और गुरुवार।
-11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 17 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच मंगलवार और शुक्रवार।
-12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार , शनिवार ही चलेगी 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक।
-13007 हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार 16 से 31 जनवरी के बीच।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad