नोएडा पुलिस के होमगार्ड वेतन घोटाले का खुलासा करने के बाद अन्य जिलों में भी फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। जिला पुलिस ने मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में फर्जीवाड़े में संलिप्तता कबूलने के साथ कुछ जानकारियां भी दी हैं।
आरोपियों ने बताया है कि मई 2019 में 22 होमगार्ड के 129 दिन का वेतन और जून में 6 होमगार्ड के 180 दिन का वेतन फर्जीवाड़ा कर लिया है। वहीं, पुलिस सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि मोंटू ने पूछताछ में बताया है कि उसने मुहरें फर्जी बनवाईं थीं, लेकिन मस्टर रोल असली थाने से बनवाए थे।
आरोपी ने यह भी बताया है कि ये मस्टर रोल भी उसने मोदी नगर में फर्जी मुहरों के साथ झाड़ियों में छिपाकर रखे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर फर्जी मुहर और मस्टर रोल बरामद करने का प्रयास करेगी।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad