गाज़ियाबाद। शासन से नामित नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को पूरे जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत मेवला भट्टी विकास खंड लोनी का भ्रमण किया। वहां के ग्राम प्रधान ब्रजेश देवी व ग्राम सचिव योगेश यादव सहित सभी ग्राम वासियों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया।
विकास क्षेत्र लोनी के प्राथमिक विद्यालय में नोडल अधिकारी के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे ग्राम का भ्रमण किया। गाँव के विकास कार्यों को देखकर उन्होंने बड़ी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने गाँव के अंदर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। गाँव के विकास को देखते हुए उन्होंने सभी गांववासियों की सराहना की व स्वच्छता को लेकर ग्रामवासियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग का धन्वाद किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad