नए ट्रैफिक नियम हर माह बचा रहे 35 लोगों की जान

यूपी। चालान का खौफ हो या फिर जुर्माने का डर, एक बात तो सच है कि नए ट्रैफिक नियम लोगों की जान जरूर बचा रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद रोड एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों का आंकड़ा बयां कर रहे हैं। जुर्माने के डर और कार्रवाई से बचने के लिए ट्रैफिक नियम का लोग पालन कर रहे हैं। हेलमेट व सीट बेल्ट का यूज भी कर रहे हैं। इससे पिछले 6 माह के भीतर जादुई आंकड़े सामने आए हैं। फरवरी से जून में जहां 29.3 प्रतिशत लोगों की मौत हुई थी, वहीं जून से अक्टूबर के बीच यह आंकड़ा घट कर महज 17.7 प्रतिशत रह गया है। हालांकि पुलिस व ट्रैफिक डिपार्टमेंट इन आंकड़ों को और घटाने में लगा हुआ है। लोगों को ट्रैफिक नियम के पालन के साथ-साथ उनकी सेफ ड्राइविंग के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है।

नए ट्रैफिक नियम के लागू होने और उसे सख्ती से पालन कराने पर करीब 12 प्रतिशत लोगों की जान बच रही है। हर माह करीब 30 से 35 परिवारों के रोड हादसे में बुझने वाले चिराग को बचाया जा रहा है। देखने में भले ही यह अंक कम लग रहे हों, लेकिन इस प्रतिशत से जुड़े सैकड़ों परिवार के लिए बड़ी राहत की बात हैं। परिवार के लोग दो पहिया और चार पहिया चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के लिये रोकें-टोकें तो शायद जान बचाने का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

अभियान से पहले रोड एक्सीडेंट में मौत का आंकड़ा

मंथ मौत

फरवरी 19 29, मार्च 19 23, अप्रैल 19 30, मई 19 34, 1 से 15 जून 19 16, (रोड एक्सीडेंट से 29.3 प्रतिशत मौत हर माह)

अभियान के बाद रोड एक्सीडेंट में मौत का आंकड़ा

मंथ मौत

16 से 30 जून 19 08, जुलाई 19 19, अगस्त 19 18,  सितंबर 19 16, अक्टूबर 19 19

(रोड एक्सीडेंट से 17.7 प्रतिशत मौत हर माह)

नए पुराने नियम में चालान का अंतर

पुराने ट्रैफिक नियम में हेलमेट का चालान – 100

नए ट्रैफिक नियम में हेलमेट का चालान- 500

(जबकि दोबारा पकड़े जाने पर एक हजार का जुर्माना देना होगा)

पुराने ट्रैफिक नियम में कार सीट बेल्ट का चालान – 100 रुपये

नए ट्रैफिक नियम में कार सीट बेल्ट का चालान – 500 रुपये

(जबकि दोबारा पकड़े जाने पर एक हजार का जुर्माना देना होगा)

हर दिन चालान की कार्रवाई

18 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 1087, रॉग साइट चलने पर चालान – 82, पिलीयन राइडर का चालान – 1920,

17 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 1182, रॉग साइट चलने पर चालान – 87, पिलीयन राइडर का चालान – 1845

16 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 1285, रॉग साइट चलने पर चालान – 92, पिलीयन राइडर का चालान – 2205

15 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 986, रॉग साइट चलने पर चालान – 78, पिलीयन राइडर का चालान – 1945

14 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 1078, रॉग साइट चलने पर चालान – 95, पिलीयन राइडर का चालान – 2065

13 नवंबर को बिना हेलमेट चालान – 1023, रॉग साइट चलने पर चालान – 92, पिलीयन राइडर का चालान – 2108

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि हेलमेट व सीट बेल्ट के ट्रैफिक नियम सख्ती से लागू करने से रोड एक्सीडेंट से मौत के आंकड़े में काफी अंतर आया है। हर माह 29.3 प्रतिशत लोगों की रोड एक्सीडेंट मौत हो रही थी जबकि लोगों के जागरुक होने से यह प्रतिशत बहुत हद तक कम हो गया, जिसे लगातार कम करने के लिए लोगों को सुरक्षित ड्राइव के बारे में और बड़े स्तर पर बताया जा रहा है ताकि मौत के आंकड़े कम हो सकें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version