गाज़ियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर आज डीएम अजय शंकर पांडेय ने किसानों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुआवजे से संबंधित किसानों की बातों को सुना व किसानों की समस्याओं को सुना। मुआवजे को लेकर कोसनों की पूर्व में भी बैठक हो चुकी है।
किसान आज फिर मामलों को लेकर डीएम के समक्ष पहुंचे। डीएम ने इस दौरान विस्तार से मुआवजा दर, जमीन अधिग्रहण की जानकारी ली। डीएम ने एनएचएआई ग किसानों के अधिवक्तों से वार्ता कर इस मामले में दोनों पक्षों का समन्वय कर रास्ता निकालने के बाबत पूछा। बैठक में एडीएम प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा, एडीएम एलए मदन गर्ब्याल, किसान नेता सतपाल चौधरी व ब्रजपाल तेवतिया आदि मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad