गाज़ियाबाद। मेयर और नगरायुक्त के बीच शुरू हुए विवाद के बाद अब संगठन एक्टिव हो गया है। इसके लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद वीके सिंह, सांसद विजयपाल तोमर, शहर के सभी विधायक मंत्री इसमें शामिल किये गये हैं। इस मामले को लेकर दो रिपोर्ट पहले ही संगठन के पास पहुंच चुकी हैं। तीसरी रिपोर्ट समन्वय समिति तैयार कर 15 दिन के अंदर पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष को भेजेगी।
इसके बाद कार्रवाई के लिए संगठन, केंद्रीय आलाकमान और यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेगा।
दिल्ली में कल मेयर, नगरायुक्त के बीच चल रही जंग और इसमें कूदे कई भाजपा पार्षदों द्वारा दिये गये बयानों को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक सांसद अनिल अग्रवाल के दिल्ली स्थित आवास पर बुलाई गई, जिसमें कोर कमेटी में शामिल महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, सांसद अनिल अग्रवाल, वीके सिंह, मंत्री अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक सुनील शर्मा, मेयर आशा शर्मा आदि शामिल हुए। लगातार चार घंटे तक बैठक चली।
बैठक में मान लिया गया कि जिस तरह से मेयर और नगरायुक्त या भाजपा पार्षदों के बयान सामने आए हैं उससे संगठन और सरकार दोनों पर ही बुरा असर पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि जिन पार्षदों ने मीडिया में जाकर बयान जारी किये हैं उनसे जारी किये गये बयानों का आधार पूछा जाएगा। साथ ही एक समन्वय समिति गठित की गई है जो इस पर अपनी रिपोर्ट देगी।
संभावना है कि 25 दिन के अंदर समन्वय समिति अपनी रिपोर्ट पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष को देगी और इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो भी मीडिया के माध्यम से नकारात्मक बयान जारी किये गये हैं और उससे पार्टी की छवि को जो झटका लगा है इसको सख्ती के साथ देखा जायेगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad