दिल्ली हाई कोर्ट में पुलिस और वकील मारपीट मामले में 15 फरवरी को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वकील और पुलिस के बीच मारपीट मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 15 फरवरी को सुनवाई करेगा। यह याचिका वकील अजय गौतम ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस कोर्ट से नदारद है वकील भी कोर्ट की सुनवाई में नहीं आते हैं और बेवजह उन लोगो को परेशानी हो रही है जिनका केस कोर्ट में लगा होता है। ऐसे लोगों का क्या कसूर है?

वकील अजय गौतम ने हाई कोर्ट से अपनी याचिका में कहा कि उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो वकीलों की हड़ताल के दौरान मासूम लोगों को पीट रहे है। वो लोग मार खा रहे है जिनका इस दौरान कोर्ट में केस लगा हुआ है। अवैध हड़ताल के खिलाफ कोर्ट को आदेश देना चाहिए । सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने कहा कि वो मामले को खत्म करने के प्रोसेस में है। लिहाजा, 15 फरवरी की अगली तारीख के लिए मामले को टाल दिया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version