खादी को मिला है एचएस कोड, जानिए क्या है इसका मतलब

नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति की पहचान ‘खादी’ एक बार फिर से चर्चा में है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने ‘खादी’ को अलग से एक कोड दिया है। इसका नाम है हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड (HS Code)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (MSME) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर भी इस बात की जानकारी दी गई है।

जानिए एचएस कोड है क्या? खादी को यह कोड क्यों दिया गया?इससे क्या फायदा होगा?

क्या है एचएस कोड?

खादी के लिए एचएस कोड क्यों?

केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में खादी और इसके व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission – KVIC) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि ‘सरकार के इस फैसले से खादी के निर्यात का नया अध्याय शुरू हो सकेगा। पहले एचएस कोड नहीं होने से खादी के निर्यात से संबंधित आंकड़े सामान्य कपड़ों के अंतर्गत ही आते थे। अब हम खास तौर पर खादी के विकास, इसके निर्यात के आंकड़ों पर अलग से नजर रख सकेंगे। साथ ही इसके आधार पर आगे की योजनाओं व रणनीतियों पर काम हो सकेगा।’
Exit mobile version