गाज़ियाबाद। अयोध्या के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में अफवाहों के माध्यम से एवं सोशल मीडिया से खुराफात करने वाले असामाजिक तत्व की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
इसी के साथ साथ जिला प्रशासन के द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का व्हाट्सएप नंबर 9760515115 तथा परियोजना निदेशक का व्हाट्सएप नंबर 9643685721 जारी किया गया है। इन नंबरों पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में कोई भी संभ्रांत नागरिक सूचना उपलब्ध करा सकते हैं ताकि संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन के अधिकारी गण कार्यवाही सुनिश्चित कर सकें। जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad