नोएडा पुलिस ने कसी कमर, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

नोएडा। नोएडा थाना फेस-3 के अंतर्गत आने वाली चौकी बहलोलपुर एरिया के सभी धर्मिक स्थल व आमजन की सुरक्षा हेतु चौकी प्रभारी बहलोलपुर वरुण पँवार स्वयं अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही टीम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

चौकी प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बता दें कि कल रात से ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के शहर के  चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं, उनके द्वारा टीम भी बनाकर सभी एरिया में छोड़ी गई है। जिसकी जिम्मेदारी उनसे जुड़े जनता के व्यक्ति भी बखूबी निभा रहे हैं। इस दौरान फायर सर्विस टीम व चौकी प्रभारी बहलोलपुर पुलिस टीम के साथ लेखपाल धर्मेंद्र यादव भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version