कौशांबी बस डिपो पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा विकसित

गाज़ियाबाद। यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने और रोडवेज बस अड्डों की हालत सुधारने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर काम किया जा रहा है। कौशांबी बस डिपो को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। यहां से चलने वाली 850 बसों को दूसरी जगह से संचालित किया जाएगा।

कौशांबी बस डिपो से पांच सौ बसों को दिल्ली के आनंद विहार बस से संचालित किया जाएगा। हालांकि यहां से यात्रियों को 14 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, कौशांबी डिपो से चलने वाली लोकल रूट की 350 बसों के संचालन करने के लिए साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में जगह तलाशी जा रही है। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने यूपीएसआरडीसी से भी संपर्क साधा है। वहीं, गाजियाबाद स्थित पुराने बस अड्डे के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद बसों के संचलान के लिए जगह नहीं मिली है। रोडवेज ने प्रशासन से जगह की मांग की थी लेकिन जगह न मिलने से बसों के संचालन का स्थान तय नहीं है। रोडवेज कमला नेहरु नगर से बसों का संचालन कर सकता है, यहां से बसें हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ के लिए आसानी से रवाना हो सकती हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ में लगने वाले मेले के लिए रोडवेज ने दो सौ अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। आठ नवंबर से 13 नवंबर तक अतिरिक्त बसें चलेंगी। बसों को कौशांबी और गाजियाबाद से 50-50 बसें, बुलंदशहर-स्याना से 30 बसें, मुरादनगर-मोदीनगर-हापुड़ से 35 बसें और मोदीनगर-हापुड़ से 35 बसों का संचालन किया जाएगा।

कौशांबी से चलने वाली लंबी दूरी की बसों को आनंद विहार से संचालित किया जाएगा। लोकल रूट के लिए कौशांबी से संचालित होने वाली बसों के लिए जगह तलाशी जा रही है। गाजियाबाद स्थित पुराने बस अड्डे की जगह हापुड़ चुंगी के आसपास तलाशी जा रही है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version