गाज़ियाबाद। मेजर एस आर धनकड़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार को यूको बैंक और मेजर आर धनकड़ स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 1600 मीटर पुरुष एवं महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों धावकों ने भाग लिया। इसमें पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर राहुल कुमार(4.16 मिनट) को 3100 रुपये व ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर सोनू कुमार(4.21.मिनट) को 2100 रुपये व ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर राहुल सिंह (4.28 मिनट) को 1100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं महिला वर्ग में पहले स्थान पर सगुन(6.02 मिनट) को 3100 रुपये व ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर वैशाली सहलोत(6,06 मिनट) को 2100 रुपये व ट्रॉफी व तीसरा स्थान पाने वाली सुरभि (6.10 मिनट)को 1100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत यूको बैंक अटौर ब्रांच के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया और पुरुष वर्ग की दौड़ शुरू कराई। महिला वर्ग के लिए मोरटी गांव की यूको बैंक ब्रांच मैनेजर मन्नू चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दौर शुरू कराई और एक स्लोगन दिया-लड़की बचाओ,लड़की पढ़ाओ, लड़की खेलाओ। उन्होंने कहा जब लड़की खेलेगी तो स्वस्थ रहेगी और तीन परिवार को सुधारेगी। स्टेडियम के सचिव प्रमोद धनकड़ ने आयोजन के बाद एक घोषणा की कि हर महीने के प्रथम बृहस्पतिवार को अगले एक साल तक दौड़ होते रहेंगे ताकि गांव देहात की उभरती प्रतिभाओं को मौका मिले। इस मौके पर रविन्द्र कुमार, ओमकार शर्मा, बलराम चौधरी, विनीत चौधरी, आदेश राणा, तेजराम पूर्व प्रधान, मंजू धनकड़ एवं स्टेडियम कोच परविंदर तोमर मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad