गाजियाबाद की हलचल: जानिए दिन की 4 बड़ी खबरें

1. पुलिस की पाठशाला: नए कानूनों की जानकारी
गाजियाबाद के श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसीपी क्राइम श्वेता यादव ने छात्रों और स्थानीय लोगों को नए कानूनों और उनके अधिकारों की जानकारी दी। इस पहल का उद्देश्य लोगों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
2. कमरे में फंदे से लटका शव, कुत्तों ने खा लिए पैर
नंदग्राम के डबल टंकी मोहल्ले में एक मकान से दुर्गंध आने पर पुलिस ने दरवाजा खोला। मकान मालिक हंसराज (55) का शव फंदे से लटका मिला। शव के दोनों पैरों को आवारा कुत्तों ने खा लिया था। इस भयावह दृश्य ने पुलिस और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।
3. बेकाबू कार ने ली छात्रा की जान
बुलंदशहर के कनौना चौराहे पर एक बेकाबू कार ने स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा निशि को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
4. स्प्रिंगफील्ड की शानदार जीत
साहिबाबाद में टीएनएम क्रिकेट अकादमी में हुए दिल्ली एनसीआर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकादमी ने एसजी कैंट को छह विकेट से हराकर खिताब जीता। कैफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए और दो विकेट भी लिए।
Exit mobile version