गाज़ियाबाद। खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के अनुपालन में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सामान्य एवं वेटरन वर्ग में लक्ष्मण एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए जिला खेल कार्यालयों में खिलाड़ियों के बायोडाटा मांगा गया है।
इन खेलों में तैराकी, तीरंदाजी, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिटन, बॉक्सिग, बास्केटबाल, कैनोइंग के अलावा केयाकिग, साइकिलिग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबाल, जिमनास्टिक, हैंडबाल, खो-खो, जूडो, रोइंग, शूटिग, टेबिल टेनिस, लान टेनिस, वालीबाल, भारोत्तोलन, बेस्ट फिजिक, कुश्ती, गोल्फ, ताइक्वांडो, याचिग, क्रिकेट, सॉफ्ट टेनिस एवं कराटे आदि शामिल हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी ने बताया कि उपलब्धि के आधार पर वर्ष 2017-18 के लिए सामान्य वर्ग और वेटरन वर्ग में खिलाड़ी प्रदेश का मूल निवासी होने के साथ ही उसे तीन वर्ष का प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहना अनिवार्य है। वह राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के साथ उस वर्ष जिसमें आवेदन कर रहा है, पदक अर्जित किया हो। राष्ट्रीय खेल एवं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। वहीं, वेटरन (वृद्ध) वर्ग में 01 अप्रैल को खिलाड़ी की आयु 40 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी बाकी जानकारी जिला खेल कार्यालय से ले सकते हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad