गाजियाबाद। जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए फिर से महा अभियान चलाया जाएगा। सुबह के वक्त चेकिग की जाएगी। इससे पहले ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों को चिह्नित कर लिया गया है। इस सप्ताह से अभियान की शुरु कर दिया जाएगा।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि जिले में करीब 400 उपकेंद्र हैं। इनसे अलग-अलग फीडरों के माध्यम से क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जाती है। कई फीडर पर दिए गए कनेक्शन से ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। जोकि, लाइन लॉस की तरफ इशारा है। बिजली चोरी लाइन लॉस की सबसे बड़ी वजह है।
उन्होंने बताया कि ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडरों को चिह्नित कर लिया गया है। इसी सप्ताह से जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया जाएगा। अभियान के तहत क्षेत्रों में सुबह 5 से 6 बजे के बीच चेकिग की जाएगी। जिससे बिजली चोरी करने वालों को संभलने का अवसर न मिल सके।अभियान में पुलिस और प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad