आज से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर हुआ महंगा, पढ़ें अब कितनी चुकानी होंगी टोल दरें

नई दिल्ली। आज से एनएच-9 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ सफर करने वाले लोगों को टोल की नई दरों का भुगतान करना होगा। गुरुवार देर रात 12 बजे से पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल की नई दरों से वसूली शुरू हो गई। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से तय की गई टोल की नई दरें एक नवंबर से 31 मार्च 2020 तक लागू रहेंगी।

नई टोल दरों का अधिक भार हापुड़ में पंजीकृत वाहनों पर नहीं पड़ेगा। हापुड़ में पंजीकृत  कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों को एक तरफ से 125 की जगह केवल 60 रुपये का भुगतान करना होगा।

हापुड़ के हल्के वाणिज्यिक यान, हल्के मालवाहन यान व मिनी बस को एकल यात्रा के लिए 100 रुपये, दो धुरी वाले बस व ट्रक को 210 रुपये, तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों को एकल यात्रा के लिए 225 रुपये, चार से छह धुरी वाले भारी निर्माण मशीनरी व अर्थ मूविंग उपस्कर को 325 रुपये और सात या उससे अधिक धुरी वाले विशाल आकार वाले यान को एकल यात्रा के लिए 395 रुपये टोल भरना होगा।

बता दें कि डासना टोल बंद होने और पिलखुवा पर छिजारसी टोल प्लाजा शुरू होने पर एनएचएआई ने कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों का एक तरफ से टोल को 35 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया था। अब हापुड़ से डासना के हिस्से के उद्घाटन के 30 दिन बाद फिर से टोल की दरों में इजाफा करने के आदेश और नवंबर से लागू होने से लोगों की नाराजगी है। किसान संगठनों ने टोल में वृद्धि के फैसले का विरोध करने का ऐलान किया है।

एनएचएआई ने डासना टोल प्लाजा बंद करने और पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा शुरू होने पर टोल की दरों पर इजाफा किया था। ऐसे में तीन माह में दूसरी बार टोल की बढ़ी दरें लोगों की परेशानी बढ़ाएंगी। अब तक कार व हल्के मोटर वाहनों को एक तरफ से 70 रुपये, दोनों तरफ से 105 रुपये और मासिक पास के लिए 2290 रुपये देने होते थे।

अब नई दरों के अनुसार एक तरफ से 125 रुपये, दोनों तरफ से 200 रुपये और मासिक पास के लिए 4095 रुपये देने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहन व मिनी बस को अब तक एक तरफ से 110 रुपये, दोनों तरफ से 165 रुपये और मासिक  पास 3695 रुपये देने होते थे।

जबकि अब एक तरफ से 200 रुपये, दोनों तरफ से 300 रुपये और मासिक पास के 6615 रुपये भरने होंगे। बस व ट्रकों को एक तरफ से 230 रुपये, दोनों ओर से 350 रुपये और मासिक पास के लिए 7745 देने होते थे।

अब एक तरफ से 415 रुपये, दोनों तरफ से 625 रुपये और मासिक पास के लिए 13860 रुपये भरने होंगे। तीन एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक तरफ से 255 रुपये, दोनों तरफ से 380 रुपये और मासिक पास 8450 रुपये देने होते थे।

जबकि अब एक तरफ से 455 रुपये, दोनों तरफ से 680 रुपये और मासिक पास के लिए 15118 रुपये भरने होंगे। सिक्स एक्सेल हैवी व्यावसायिक वाहन को एक तरफ से 365 रुपये, दोनों ओर से 545 रुपये और मासिक टोल 12145 रुपये देने होते हैं, अब एक नवंबर से एक तरफ से 650 रुपये, दोनों तरफ से 980 रुपये वसूले जाएंगे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version