नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के द्वारा कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित लेजर शो का दिल्ली वालों ने जमकर लुत्फ उठाया। लेजर लाइट शो के दौरान गायिका शिल्पा राव के गीतों पर लोग जमकर झूमे। इस मौके पर लोगों ने सांस्कृतिक गतिविधियों और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया। शाम होते ही पार्क में लेजर लाइटों के प्रदर्शन के साथ म्यूजिक शो का भी खूब आनंद उठाया लोगो ने लेकिन लोगों का को ये आनंद महंगा पड़ गया क्योंकि आनंद में मसगूल लोगों का हाथ जब अपने पॉकेट पे गया तो किसी का पर्स गायब था तो किसी का मोबाइल गायब था। इस लेजर शो में पॉकेटमारों का खूब आतंक रहा।
जानकारी के अनुसार कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर शो के दौरान हर दिन 7 से 8 शिकायतें पुलिस ने दर्ज की हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस दौरान 30 से ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। इस शो में लेजर लाइटों के जरिये विभिन्न तरह की कलाकृतियों को भी बनाकर दिखाया गया। पार्क में लगे विभिन्न स्टॉल पर उत्पादों की लोगों ने खरीदारी भी की। लोगों की भीड़ के कारण कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में वाहनों का भारी जाम लग गया। इस भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने जमकर हाथ साफ़ किया और इस दौरान लगभग 30 से ज्यादा मोबाइल और पर्स चोरी किये।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad