छठ पर्व पर चल रही रेलवे की विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएं श्रद्धालु

गाजियाबाद। त्यौहार को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जो यात्रियों का सफ़र आसन करेगी। दीपावली बाद भी कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। यह ट्रेनें दो नवंबर तक दौड़ेगी। दिल्ली से लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद व बिहार के कई शहरों को जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में कई गाड़ियों का स्टॉपेज गाजियाबाद स्टेशन पर भी रहेगा। ऐसे में यह ट्रेनें गाजियाबाद के साथ-साथ नोएडा और साहिबाबाद क्षेत्र के यात्रियों को भी सहूलियत देंगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को नई दिल्ली से दरभंगा (82414) सुविधा स्पेशल, आनंद विहार से लखनऊ (04422), दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर (04030) और आनंद विहार से जय नगर (04034) के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। बृहस्पतिवार को आनंद विहार-भागलपुर, नई दिल्ली-पटना सुविधा स्पेशल, दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल, आनंद विहार-इलाहाबाद सुविधा स्पेशल, नई दिल्ली-दरभंगा, आनंद विहार-सहरसा, आनंद विहार-जोगबनी सुविधा स्पेशल और जम्मू तवी-कानपुर स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी।

एक नवंबर को नई दिल्ली-सहरसा, नई दिल्ली-पटना, आनंद विहार-कटिहार, नई दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-गया, नई दिल्ली-जयनगर, फिरोजपुर कैंट-दरभंगा, नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और दो नवंबर को आनंद विहार-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, दिल्ली जंक्शन-मुजफ्फरपुर और दिल्ली से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें से कई ट्रेनों का स्टॉपेज गाजियाबाद स्टेशन पर भी दिया गया है।

भाई दूज पर अलीगढ़ स्पेशल ईएमयू से बहनों को मिली राहत
रेलवे ने 25 अक्तूबर से लेकर 29 अक्तूबर तक गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच ईएमयू स्पेशल का संचालन शुरू किया था। त्योहार पर घर जाने वालों के लिए शुरू की गई इस ट्रेन सेवा का मंगलवार को बहनों को खूब फायदा मिला। भाई दूज पर भाइयों के घर टीका करने जाने वाली बहनों की इस ट्रेन में जबरदस्त भीड़ रही। मंगलवार को इस ट्रेन ने अपना अंतिम फेरा लगाया।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version