भोपाल : दिवाली पर बिक रहा ‘मोदी नमकीन’, दुकानदार ने बताया नाम रखने का कारण

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नमकीन की दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। न्यू मार्केट इलाके की एक नमकीन दुकान में लोग अब पीएम मोदी के नाम का स्वाद भी ले सकेंगे, क्योंकि धनतेरस पर भोपाल की इस दुकान में बिक रहा है ‘मोदी नमकीन’।

दुकानदार ने खट्टा-मीठा नमकीन का नाम मोदी मिक्स और तीखे नमकीन का नाम इनकम टैक्स मिक्स रखा है। नमकीन का नाम मोदी मिक्स रखने के पीछे दुकानदार अभिषेक का तर्क है कि मोदी के फैसले कभी खट्टे होते हैं तो कभी नमकीन इसलिए इस बार उन्होंने खट्टे-मीठे मिक्सचर को ‘मोदी मिक्स’ नाम दिया है।

दुकानदार अभिषेक के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक हिंदुस्तानियों के लिये मीठा अनुभव था लेकिन पाकिस्तान के दांत खट्टे हो गए थे। उसी तरह नोटबन्दी ने हमें खट्टा अनुभव दिया, इसलिए ऐसे खट्टे-मीठे अनुभव के मद्देनजर हमने इस नमकीन को मोदी मिक्स नाम दिया है।

इसी तरह इनकम टैक्स के नाम से लोगों के पसीने छूट जाते हैं इसलिए तीखे नमकीन को इनकम टैक्स नाम दिया है। अभिषेक के मुताबिक अगर मोदी नमकीन को सफलता मिलती है तो वो दूसरे नमकीन के नाम भी मोदी के नाम पर रखेंगे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version