गाज़ियाबाद। कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में हॉटस्प्रिंग पोस्ट पर करम सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के 20 जवान सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तब अचानक चाइनीज आर्मी ने उन पर हमला कर दिया, उनसे लड़ते हुए सीआरपीएफ के 10 वीर बहादुर जवान शहीद हुए थे।
हॉट स्प्रिंग पर इन शहीदों का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया व उनकी याद में हॉटस्प्रिंग पर मेमोरियल भी बनाया गया, तब से उनकी याद में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। डिप्टी कमांडेंट बेगराज मीणा द्वारा वर्ष के दौरान अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानों के नाम सुनाएं एवं शूरवीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन किया ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad