गाज़ियाबाद। गाजियाबाद और नोएडा के बीच का सफर अगले माह से आसान होने जा रहा है। यूपी गेट से डासना तक के छह कटों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) पूरी तरह बंद देगा। यूपी गेट से डासना के बीच बनाए जा रहे पांच अंडरपास अगले माह पूरी तरह से चालू हो जाएंगे। एनएचएआइ अंडरपास से ट्रैफिक का संचालन होगा जिससे लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। इसके बाद सीआइएसएफ अंडरपास और छिजारसी कट के आगे खोले गए यू टर्न से ट्रैफिक संचालन होगा।
यूपी गेट से डासना तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के दूसरे चरण का काम पूरा होने को है। 19.2 किलोमीटर के इस पैच पर एनएचएआइ 13 अंडरपास बना रहा है। इनमें से ज्यादातर अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है। इंदिरापुरम के साईं मंदिर, काला पत्थर, गौड़ चौराहा, शिप्रा मॉल और सीआइएसएफ कट के पास बने अंडरपासों को अगले माह पूरी तरह खोल दिया जाएगा। वर्तमान में सीआइएसएफ, शिप्रा मॉल और काला पत्थर के पास बने अंडरपासों के एक हिस्से को खोला गया है। इनके खुलने से नोएडा से इंदिरापुरम आने वाले वाहन अंडरपास के रास्ते आ सकेंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad