पेरेंट्स एसोसिएशन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए डीएम व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

गाज़ियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से CBSE व ICSE स्कूलो में फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा फायर सेफ्टी उपकरण चैक कराए जाने एवं स्टाफ व बच्चों को फायर सेफ्टी उपकरण चलाने की ट्रेनिंग समय-समय पर देने के लिये ज्ञापन सौंपा।

पिछले दिनों देखने में आया था। नोएडा में लगभग 450 फर्जी फायर NOC फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई। जिसमें फायर सेफ्टी ऑफिसर ( एफ .एस. ओ .) को गिरफ्तार किया गया। गाज़ियाबाद में स्थित CBSE व ICSE के अधिकतर स्कूल तीन व चार मंजिल तक निर्माण किये हुये हैं। जिसमें अधिकतर स्कूलों में बच्चों के निकलने का एग्जिट गेट भी एक ही है। साथ ही बच्चों की क्लास भी बेसमेंट में संचालित हो रही है। जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी एवं एसएसपी से सभी स्कूलों की फायर सेफ्टी NOC की वास्तविकता चैक कराने का अनुरोध किया है। जिससे कि स्कूलो में फायर से संबंधित किसी भी दुर्घटना से बच्चों को समय रहते बचाया जा सके। इस मौके पर कौशल ठाकुर, भारती शर्मा, कोशेलेन्द्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, डॉ राजीव, जगदीश पटवाल व विवेक त्यागी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version