संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

गाज़ियाबाद। लोनी तहसील दिवस में मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समक्ष समाधान दिवस में 67 शिकायतें आई। जिनमें नगर पालिका परिषद की 16, राजस्व विभाग की 27, पुलिस की 10, विद्युत विभाग और आवास विकास परिषद की 3-3, आपूर्ति निरीक्षक की 2, जल निगम, यू पी एस आई डी सी, जिला वन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, लोक निर्माण विभाग और परियोजना अधिकारी डूडा की 1-1 शिकायतें आई।

इनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष बची शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराए जाने ज निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी, डीडीओ बीसी त्रिपाठी, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, एस पी देहात नीरज जानौद, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version