पीएम मोदी ने दक्षिण भारत की इस खास ड्रेस ‘वेश्टी’ में जिनपिंग से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आए।पीएम मोदी को दक्षिण भारत की खास ड्रेस ‘वेश्टी’ में देखा गया। महाबलीपुरम में हो रही इस अनऔपचारिक मुलाकात में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साधे कपड़े में नजर आए।

महाबलीपुरम को अर्जुन की तपोस्थली माना जाता है। यहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को उस जगह से अवगत कराया, जहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी। इससे पहले शी जिनपिंग के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा कि वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version