गाज़ियाबाद। आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में “टेक्नोवेशन-2019” का शानदार शुभारम्भ हुआ। 11 और 12 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट का मुख्य लक्ष्य उभरते हुए इंजीनियरिंग छात्रों की रचनात्मक, आविष्कारिक एवं तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करना है। बता दें कि “टेक्नोवेशन-2019” में आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने 90 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये।
नई प्रोद्योगिकी पर आधारित ये प्रोजेक्ट्स सेना, रक्षा अनुसंधान, पर्यावरण, कृषि, शिक्षा, सार्वजनिक जीवन एवं इसकी सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान से संबंधित हैं। सबसे अधिक 26 प्रोजेक्ट्स कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिनमें “ईगल आई डिटेक्शन सिस्टम” ने दर्शकों को प्रभावित किया। यह प्रोजेक्ट ड्रोन को विजन (दृष्टि) प्रदान करने के साथ लाइव विडियो सर्विलांस, जीपीएस, फेस रिकाॅग्निशन जैसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसके अलावा “इंटेलीजेन्ट कम्पेनियन” “काॅइन काउंटिग एण्ड टेलर मशीन”, “बायोनिक ब्लिन्क टू द फ्यूचर”, “थ्री डी प्रिन्टर’’ ने दर्शकों को भविष्य की तकनीक से अवगत कराया।
टेकफेस्ट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वी के जयसवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री राम पिस्टन व विनोद शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर, डेकी इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को नये तथा इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी एवं इस तरह के प्रोग्राम के लिए आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज की सराहना की। वी के जयसवाल ने अपने संबोधन में छात्रों से व्यवहारिक एवं सस्ते इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स बनाने का आह्वान किया जो कि समाज की आम जनता के जीवन स्तर को उठाने में सहायक हो।
”टेक्नोवेशन-2019’’ में गाजियाबाद के जीडी गोयनका, डीपीएस एचआईआरटी, डीएवी पब्लिक स्कूल, सनवैली, इन्ग्राहम स्कूल, उत्तम गर्ल्स स्कूल, डीपीएस इन्टरनेशनल डासना, रायन इन्टरनेशनल, केडीबी पब्लिक स्कूल, डीडीपीएस संजय नगर, एमआईटी मेरठ इत्यादि स्कूलों के 11वीं एवं 12वीं के 500 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए। टेकफेस्ट का समापन कल किया जाएगा।समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुनाल किशोर, हेड, ऑटोमेशन, ब्रिटिश टेलीकाॅम व अरून गुप्ता, सीईओ, मो- मैजिक प्रा.लि. होंगे। वहीँ, विभिन्न विभागों से चयनित प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad