गाज़ियाबाद। हिडन में मंगलवार को आयोजित वायु सेना दिवस समारोह के मद्देनजर जगह-जगह किए गए रूट डायवर्जन के बावजूद राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वायुसेना दिवस समारोह के कारण मंगलवार सुबह छह से नौ और सुबह 11 से 12:30 बजे तक वायुसेना स्थल, हिडन की ओर वाहनों (कार्यक्रम में शामिल होने जाने वाले वाहनों के अलावा) को नहीं जाने दिया गया। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया।
भोपुरा से वायुसेना स्थल की ओर आने वाले वाहनों को करनगेट गोल चक्कर से राजेंद्र नगर गोल चक्कर होते हुए मोहन नगर की ओर से निकाला गया। राजनगर एक्सटेंशन से हिडन नागद्वार होते हुए भोपुरा जाने वाले वाहनों को करहैड़ा कट से अर्थला यू-टर्न से मोहन नगर की ओर से गुजारा गया। इससे चौराहों पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति बनी। जाम में फंसे राहगीरों को परेशानी हुई। यातायात पुलिस अधीक्षक एसएन सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्थित करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा-व्यवस्था : समारोह के मद्देनजर वायुसेना स्थल के आसपास स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखा। ऊंची इमारतों की छतों पर पुलिस के कमांडो तैनात रहे। पुलिस की लगातार गश्त जारी रही। समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से आने वाले विशिष्ट अतिथियों को यूपी गेट से एलिवेटड रोड से नागद्वार होते हुए वायुसेना स्थल लाया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad