मुंबई। मुम्बई में शुक्रवार की रात पटरी पार करते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। लोकल ट्रेन से कटकर मरे भिखारी की झोंपड़ी से तलाशी के दौरान जो कुछ मिला उससे पुलिस के होश उड़ गए। भिखारी का नाम बिरभिचंद आजाद था और गोवंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते वक्त लोकल ट्रेन से कटकर इसकी मौत हो गई।
भिखारी की पहचान होने पर रेलवे पुलिस की टीम उसकी झोपड़ी में पहुंची तो बोरियां और थैलियां में सिक्के भरे हुए मिले। इतना ही नहीं भिखारी के घर से बैंक की पासबुक भी मिली है, जिसमें कुल 8 लाख 77 हजार रुपये जमा की रसीद मिली है। सिक्कों को गिनने में पुलिस को 8 घंटे लग गए और ये करीब ढाई लाख रुपये के थे।
झोपड़ी से भिखारी का आधार कार्ड, पैन कार्ड और सीनियर सिटिजन कार्ड मिला है। जिस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ है। राजस्थान के रहने वाले बिरभचिंद मुम्बई के गोवंडी इलाके में रेल पटरी के पास ही रहते थे और रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उनके पास इतने पैसे होंगे। भिखारी के पड़ोसियों ने बताया कि पहले बिरभिचंद आजाद के साथ उसका परिवार भी रहता था, लेकिन बाद में उसका पूरा परिवार चला गया और वह अकेला रहने लगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad