गाज़ियाबाद। साहिबाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रविवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने तीन स्पा सेंटरों में छापेमारी की, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। छापे के दौरान जब पुलिस प्रशासन की टीम अंदर घुसी तो यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि स्पा सेंटर के अंदर 9 युवक व 10 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस को देखकर वहां पर भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने सबको दबोच लिया।
युवक-युवतियों से पूछताछ में पता चला कि इस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का रैकेट चलता है। यह भी पता चला है कि पुलिस को इस बाबत शिकायत भी मिल रही थी। फिर मौका देखकर पुलिस टीम ने छापा मारा तो इतन बड़े रैकेट का खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार रात राजहंस प्लाजा में तीन स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। तीनों स्पा सेंटरों से 10 युवतियों व नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक स्पा सेंटर की संचालिका भी शामिल है। तीनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया।
इंदिरापुरम के राजहंस प्लाजा में संचालित स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को लगातार मिल रही थीं। पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद शनिवार रात 10 बजे पुलिस टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में घेराबंदी कर यहां तीन स्पा सेंटरों में एक साथ छापामारा।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि राजहंस प्लाजा के तीसरे तल पर चलने वाले मेप्पल वन व मेप्पल टू और जन्नत स्पा सेंटर में तीन-तीन युवक व तीन – तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जन्नत स्पा सेंटर की संचालिका भी मौके से पकड़ी गई। गिरफ्तार सभी आरोपितों को रविवार को न्यायालय में पेश किया। मेप्पल वन व मेप्पल टू के संचालक फरार हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि जांच में आया है कि साढ़े तीन सालों से स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। इनमें मसाज यानी प्रवेश का रेट पांच सौ से एक हजार रुपया तक वसूला जाता था। यह रकम चुकाने के बाद ग्राहक अंदर जाता था। इसके बाद बंद दरवाजे के पीछे रेट तय होता था। इसके बाद ग्राहक जैसी सुविधा मांगते थे, उसके मुताबिक उन्हें भुगतान करना होता था।
पिछले दिनों भी गाजियाबाद के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए कविनगर थाना पुलिस ने 4 युवतियों के अलावा, स्पा सेंटर मालिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान भी मामले की जांच के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। यह स्पा सेंटर पुलिस की नाक के नीचे यानी राजनगर डिस्ट्रिक्स सेंटर में चल रहा था। यहां पर छापे के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई थीं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad