गाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांधी जयंती को राष्ट्रीय नयी तालीम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री व विद्यालय के संस्थापक गुरु पिताजी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय नयी तालीम दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए आगे आने का विस्तृत मंच है जो गांधीजी की संकल्पना थी।
नयी तालीम महात्मा गांधी के द्वारा प्रतिपादित बुनियादी शिक्षा सिद्धांत पर आधारित है। गांधीजी की नयी तालीम, अनुभवजन्य शिक्षा को सम्पूर्ण विकास का आधार मानती है और इसमें पाठ्यक्रम के साथ शिल्प कला, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमके जैन ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी एवम आरती सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षक संघ की सचिव डॉ रोजी मिश्रा, डॉ मीनाक्षी सक्सेना, डॉ मधु श्रीवास्तव, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ जमुना प्रसाद व डॉ कामना यादव, डॉ अनिल गोविन्दन, डॉ संजय मिश्रा, डॉ सईदा खातून, डॉ लक्ष्मीप्रकाश, डॉ आभा दुबे, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ मूलचंद, डॉ परितोष मणि आदि अनेक अध्यापक गण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सवयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ईशा शर्मा ने किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad