गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवती पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक दिन पहले युवती व बच्चा चोरी का आरोप लगाने वाले लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मौकेपर पहुंचकर युवती को भीड़ से छुड़ाया। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।
विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में बुधवार शाम घर जा रही एक युवती पर कुछ लोगों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। बच्चा चोर समझकर राहगीर भी रुक गए और उन्होंने भी युवती से मारपीट की। कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त युवती का मोहल्ले के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पीड़िता थाने जा रही थी लेकिन कुछ लोगों ने दोनों को बैठाकर समझौता करा दिया। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बुधवार को युवती को अकेला देख उस पर बच्चा चोरी का आरोप लगा दिया।
विजयनगर एसएचओ श्यामवीर सिंह का कहना है कि मारपीट में युवती को गंभीर चोटें आई हैं। युवती का मेडिकल करा दिया गया है। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों व युवती के बीच विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है। युवती की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि युवती को अब छोड़ना ठीक नहीं है। वह चोट पहुंचा देगी। इसके अलावा कुछ महिलाएं युवती की गोद में एक बच्चे को जबरन थमाती नजर आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad